15 को सात घंटे नहीं रहेगी बिजली

गढ़वा : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को हुई. इसमें मुहर्रम के जुलूस को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने के लिये समय निर्धारित किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जुलूस को लेकर 14 नवंबर को पूर्वाह्न् 10 बजे से अपराह्न् […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 5:16 AM

गढ़वा : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को हुई. इसमें मुहर्रम के जुलूस को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने के लिये समय निर्धारित किया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि जुलूस को लेकर 14 नवंबर को पूर्वाह्न् 10 बजे से अपराह्न् एक बजे तक मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने तथा 15 नवंबर को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक व अपराह्न् चार बजे से रात नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. साथ ही 15 नवंबर को अपराह्न् चार बजे से रात 11 बजे तक विद्युतापूर्ति बाधित रहेगी. जुलूस में शामिल लोगों की सुविधा के लिए मझिआंव मोड़ पर एक टैंकर पानी व कर्बला के मैदान में सुबह-शाम दो टैंकर पानी उपलब्ध कराया जायेगा.

प्रशासन ने सभी से आपसी सौहाद्र्र के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की है. एसडीपीओ हीरालाल रवि ने कहा कि किसी तरह की अफवाह की सूचना पर पुलिस को तत्काल सूचना देने का काम करें.

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, पूर्व उपाध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, अंचलाधिकारी प्रमोद झा, थाना प्रभारी अशोक कुमार, डॉ यासीन अंसारी, सिराज अहमद अंसारी, श्यामबिहारी केसरी, संतोष केसरी, सदर सिराज खां, सरफराज खां, मुखिया लक्ष्मीनारायण चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version