2…90 मरीजों का ऑपरेशन

2…90 मरीजों का ऑपरेशन22जीडब्ल्यूपीएच38-ऑपरेशन करते कटक के चिकित्सकगढ़वा. मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन शनिवार से ही शुरू है. रविवार तक 90 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है. ऑपरेशन कटक से आयी चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है. इसमें डॉ विश्वजीत डे, डॉ रोहित मैनके, टीम मैनेजर डॉ श्रीधर नायक, डॉ चिन्मय दास, डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 7:54 PM

2…90 मरीजों का ऑपरेशन22जीडब्ल्यूपीएच38-ऑपरेशन करते कटक के चिकित्सकगढ़वा. मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन शनिवार से ही शुरू है. रविवार तक 90 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है. ऑपरेशन कटक से आयी चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है. इसमें डॉ विश्वजीत डे, डॉ रोहित मैनके, टीम मैनेजर डॉ श्रीधर नायक, डॉ चिन्मय दास, डॉ सुकन दास, डॉ अरूंधति पाल, डॉ अनिता साहू सहित 20 चिकित्सक शामिल हैं. लायंस अध्यक्ष उमाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से अब तक 355 लोगों का पंजीयन किया जा चुका है. शिविर में 900 मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य है. वैसे इससे अधिक मरीज आने पर उनका भी ऑपरेशन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद मरीजों की दवा एवं अन्य सुविधाओं का पूरी तरह ख्याल रखा जा रहा है. शिविर को सफल बनाने में सचिव ब्रजमोहन प्रसाद, कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष डॉ सतीश प्रसाद गुप्ता, डॉ जेपी सिंह, संजय कुमार सोनी, राजमणि प्रसाद, सुशील कुमार, आनंद कुमार आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version