कमांडर पलटने से दो घायल
कमांडर पलटने से दो घायल हरिहरपुर(गढ़वा). कांडी-भवनाथपुर मार्ग पर बगहादोहर के समीप यात्रियों से भरी एक जीप पलट गयी, जिसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. कमांडर पर 20 लोग सवार थे. अन्य यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट आयी है. घटना के बाद मुखिया प्रत्याशी अमरावती देवी ने अपने वाहन से घायलों को गढ़वा […]
कमांडर पलटने से दो घायल हरिहरपुर(गढ़वा). कांडी-भवनाथपुर मार्ग पर बगहादोहर के समीप यात्रियों से भरी एक जीप पलट गयी, जिसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. कमांडर पर 20 लोग सवार थे. अन्य यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट आयी है. घटना के बाद मुखिया प्रत्याशी अमरावती देवी ने अपने वाहन से घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल भेजवाया, बल्कि आंशिक रूप से घायलों का उपचार स्थानीय स्तर पर करवाया.