डेढ़ किलो चांदी व 50 हजार की चोरी
डेढ़ किलो चांदी व 50 हजार की चोरीखरौंधी(गढ़वा). खरौंधी बाजार निवासी व्यवसायी मुन्नी साव के घर से अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात डेढ़ किलो चांदी व 50 हजार नकद की चोरी कर ली. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त देखा गया. घटना की जानकारी मिलते ही खरौंधी पहुचे एसडीपीओ मनीष कुमार […]
डेढ़ किलो चांदी व 50 हजार की चोरीखरौंधी(गढ़वा). खरौंधी बाजार निवासी व्यवसायी मुन्नी साव के घर से अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात डेढ़ किलो चांदी व 50 हजार नकद की चोरी कर ली. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त देखा गया. घटना की जानकारी मिलते ही खरौंधी पहुचे एसडीपीओ मनीष कुमार ने मुन्नी लाल के घर पहुंच कर शीघ्र ही चोर को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. साथ ही दो चौकीदार को बाजार में गश्त करने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक माह से खरौंधी में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. एक भी चोरी का उदभेदन पुलिस ने अब तक नहीं किया है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवदत्त प्रसाद, बसंत यादव, रामखेलावन पासवान, उपेंद्र दास आदि उपस्थित थे.