ग..पंचायत का सर्वांगीण विकास करेंगे : धीरेंद्र
ग..पंचायत का सर्वांगीण विकास करेंगे : धीरेंद्र 23जीडब्ल्यूपीएच1- जनसंपर्क अभियान में शामिल धीरेंद्र सिंह व उनके समर्थक भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर उत्तरी पंचायत से बीडीसी प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने सोमवार को पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क चलाकर अपने पक्ष में क्रमांक संख्या चार पर कटिंग प्लायर छाप पर […]
ग..पंचायत का सर्वांगीण विकास करेंगे : धीरेंद्र 23जीडब्ल्यूपीएच1- जनसंपर्क अभियान में शामिल धीरेंद्र सिंह व उनके समर्थक भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर उत्तरी पंचायत से बीडीसी प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने सोमवार को पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क चलाकर अपने पक्ष में क्रमांक संख्या चार पर कटिंग प्लायर छाप पर मुहर लगाकर जीताने की अपील की है. उन्होंने भवनाथपुर बाजार, ढेकुलिया, कर्पूरी चौक आदि जगहों पर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका चुनावी मुद्दा पंचायत का सर्वांगीण विकास करना है. साथ ही राजनीति में युवाओं की भागीदारी को भी उन्होंने मुद्दा बनाया है. इस क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को उतरने की अपील करते हुए कहा कि युवा ही क्षेत्र की तसवीर व लोगों की तकदीर बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि जात-पात से उपर उठकर विकास को प्राथमिकता देनेवाले प्रत्याशी को वे वोट दें. इस मौके पर उनके साथ जुल्फीकार अली भुट्टो, बिगन सिंह खरवार, मो सुल्तान, रितेश कुमार, अमरेश सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेश प्रजापति, भीखू चंद्रवंशी, अरुण चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.