चपरी को आदर्श पंचायत बनायेंगे : चंद्रकेतु
चपरी को आदर्श पंचायत बनायेंगे : चंद्रकेतु23जीडब्ल्यूपीएच2-समर्थकों के साथ जनसंपर्क करते चंद्रकेतु चौबेभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के चपरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी चंद्रकेतु चौबे उर्फ सीके चौबे ने पंचायत के चपरी, टिकर, सिंधीताली, मुसहर टोली, भुइयां टोली आदि में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में टेंट छाप क्रमांक छह में मुहर लगा कर विजयी बनाने की अपील […]
चपरी को आदर्श पंचायत बनायेंगे : चंद्रकेतु23जीडब्ल्यूपीएच2-समर्थकों के साथ जनसंपर्क करते चंद्रकेतु चौबेभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के चपरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी चंद्रकेतु चौबे उर्फ सीके चौबे ने पंचायत के चपरी, टिकर, सिंधीताली, मुसहर टोली, भुइयां टोली आदि में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में टेंट छाप क्रमांक छह में मुहर लगा कर विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पंचायत के हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. उनकी जीत पक्की है. श्री चौबे ने कहा कि पंचायत की जनता विकास चाहती है. पिछले पांच वर्ष में क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ. वे लगातार जनता के सुख-दुख में अपनी भागीदारी निभाते रहे हैं.उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे चपरी को आदर्श पंचायत बनायेंगे. सरकार से मिलनेवाले लाभ गरीबों के घर तक पहुंचायेंगे. श्री चौबे ने कहा कि कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं होगा. इस मौके पर खदेरन बैठा, अशोक गुप्ता, विनय चौबे, सुनील पांडेय, शेख मुजीर्बुर रहमान आदि उपस्थित थे.