आठ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया

आठ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया गढ़वा. गढ़वा प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए खड़े मुखिया व वार्ड सदस्य के आठ प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपना नाम वापस ले लिया है. इनमें चार मुखिया व चार वार्ड सदस्य के प्रत्याशी हैं. मुखिया पद के प्रत्याशियों में जिन्होंने वापस लिया, उनमें रंका बौलिया पंचायत से ममता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:17 PM

आठ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया गढ़वा. गढ़वा प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए खड़े मुखिया व वार्ड सदस्य के आठ प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपना नाम वापस ले लिया है. इनमें चार मुखिया व चार वार्ड सदस्य के प्रत्याशी हैं. मुखिया पद के प्रत्याशियों में जिन्होंने वापस लिया, उनमें रंका बौलिया पंचायत से ममता देवी, कल्याणपुर से विनय कुमार राम, तिलदाग से मकसूद अंसारी, दूबे मरहटिया से मीरा देवी के नाम शामिल हैं. जबकि वार्ड सदस्यों में तिलदाग पंचायत के वार्ड 14 के जितेंद्र तिवारी, बिरबंधा पंचायत के वार्ड तीन से गणेश पाल, अचला नावाडीह के वार्ड चार से सैदुन बीबी एवं परिहारा पंचायत के वार्ड पांच से सुमित्रा देवी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version