बिरसा मुंडा क्रिकेट कप 29 से
बिरसा मुंडा क्रिकेट कप 29 से गढ़वा. बिरसा मुंडा क्रिकेट कप-2015 का आयोजन मेराल के दलेली गांव में किया जा रहा है. इसका उदघाटन 29 नवंबर को होगा. इसको लेकर गठित कमेटी के दिलीप विश्वकर्मा व सगिर अंसारी ने बताया कि विजेता टीम को आठ हजार व उप विजेता टीम को 4000 रुपये का पुरस्कार […]
बिरसा मुंडा क्रिकेट कप 29 से गढ़वा. बिरसा मुंडा क्रिकेट कप-2015 का आयोजन मेराल के दलेली गांव में किया जा रहा है. इसका उदघाटन 29 नवंबर को होगा. इसको लेकर गठित कमेटी के दिलीप विश्वकर्मा व सगिर अंसारी ने बताया कि विजेता टीम को आठ हजार व उप विजेता टीम को 4000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. जबकि इस टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली टीम को 1100 रुपये का प्रवेश शुल्क देना होगा. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने प्रवेश के लिये मोबाइल नंबर 9931783793 एवं 8084670037 पर संपर्क करने को कहा है. टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए कमेटी गठित की गयी है. जिसमें मो करार, नंदन कुमार, मो अजीम आदि को शामिल किया गया है.