प्रत्याशियों का दौरा जारी, मांग रहे हैं वोट
प्रत्याशियों का दौरा जारी, मांग रहे हैं वोटफोटो 1पी जनसंपर्क के दौरान नरही पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनिता विश्वकर्मा, 2पी जनसम्पर्क अभियान के दौरान नरही पंचायत के मुखिया प्रत्यासी जैतुन बीबीनगरऊंटारी. नगरऊंटारी प्रखंड के नरही पंचायत मे मुखिया प्रत्याशियों ने पंचायत के विभिन्न ग्राम में जनसंर्पक अभियान चलाकर अपने अपने पक्ष मे मतदान करने की […]
प्रत्याशियों का दौरा जारी, मांग रहे हैं वोटफोटो 1पी जनसंपर्क के दौरान नरही पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनिता विश्वकर्मा, 2पी जनसम्पर्क अभियान के दौरान नरही पंचायत के मुखिया प्रत्यासी जैतुन बीबीनगरऊंटारी. नगरऊंटारी प्रखंड के नरही पंचायत मे मुखिया प्रत्याशियों ने पंचायत के विभिन्न ग्राम में जनसंर्पक अभियान चलाकर अपने अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील किया. नरही पंचायत के मुखिया प्रत्यासी विनिता देवी विश्वकर्मा ने भी नरही पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. साथ ही प्रत्याशी विनिता देवी विश्वकर्मा ने घर-घर जाकर लोगों से मिल कर अपने चुनाव निशान टेंट छाप पर वोट देने व पक्ष में मतदान करने की अपील किया. इस दौरान सभी प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या मे समर्थक उपस्थित थे. जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी के समर्थक अपने अपने प्रत्यासी के पक्ष मे वोट देने के लिए नारे भी लगा रहे थे. पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जैतून बीबी ने नरही पंचायत के दामर, सलसलादी, मर्चवार, नरही ग्राम के विभिन्न टोला का भ्रमण किया. इस दौरान प्रत्याशी ने अपने सैकड़ों समर्थक के साथ घर-घर जाकर अपने चुनाव निशान कैमरा छाप पर मतदान करने की अपील किया. उन्होंने मतदाताओं से पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए वोट मांगा.