ग…पंचायत में विकास गंगा बहायेंगे : अंबर
ग…पंचायत में विकास गंगा बहायेंगे : अंबरनगरऊंटारी (गढ़वा). हलिवंता कला पंचायत में मुखिया पद के प्रत्याशी अंबर चौबे ने अपने समर्थकों के साथ पतरिहाकला, पतरिहाखुर्द, हलिवंता आदि गांवों में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता मौका देगी, तो वे पंचायत में विकास की गंगा बहायेंगे तथा गरीबों की सेवा करेंगे. […]
ग…पंचायत में विकास गंगा बहायेंगे : अंबरनगरऊंटारी (गढ़वा). हलिवंता कला पंचायत में मुखिया पद के प्रत्याशी अंबर चौबे ने अपने समर्थकों के साथ पतरिहाकला, पतरिहाखुर्द, हलिवंता आदि गांवों में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता मौका देगी, तो वे पंचायत में विकास की गंगा बहायेंगे तथा गरीबों की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि विगत पांच साल के दौरान पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए वे संघर्ष करेंगे तथा लड़कियों की शिक्षा के लिए समुचित व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता होगी. श्री चौबे ने कहा कि उन्हें सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है. जनसंपर्क अभियान में कृष्णानंद चौबे समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.