क्षेत्र का विकास ही लक्ष्य : प्रतिमा देवी

क्षेत्र का विकास ही लक्ष्य : प्रतिमा देवी 25जीडब्ल्यूपीएच 14-जनसंपर्क अभियान में प्रतिमा देवी भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर पूर्वी क्षेत्र से जिप सदस्य प्रतिमा देवी ने अपने हल्का नंबर 10 के दर्जनों गांवों में दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हरिहरपुर ,मझिगांव, कैलान, श्रीनगर आदि गांवों में नुक्कड़ सभा की. उन्होंने कहा कि उनका सपना अपने क्षेत्र का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 8:16 PM

क्षेत्र का विकास ही लक्ष्य : प्रतिमा देवी 25जीडब्ल्यूपीएच 14-जनसंपर्क अभियान में प्रतिमा देवी भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर पूर्वी क्षेत्र से जिप सदस्य प्रतिमा देवी ने अपने हल्का नंबर 10 के दर्जनों गांवों में दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हरिहरपुर ,मझिगांव, कैलान, श्रीनगर आदि गांवों में नुक्कड़ सभा की. उन्होंने कहा कि उनका सपना अपने क्षेत्र का विकास करना है. लेकिन इसके लिए जनता का आशीर्वाद जरूरी है. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में जनप्रतिनिधि रहे पूर्व के हमारे भाइयों ने विकास का कोई काम नहीं किया. इसके कारण जनता का जनप्रतिनिधियों पर से विश्वास उठ गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें जनता का अशीर्वाद मिला तो वे विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरने का काम करेंगी. उनके साथ जनसंपर्क में सकेंद्र सिंह, विमलेश चंद्रवंशी, अखिलेश राम, नंदू पासवान, कामता सिंह, लखन राम, नारदमुणि राम, राजेंद्र पाल, दीपक मेहता, श्रवण कोरवा, नरेश कोरवा सहित काफी लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version