ग…पागल कुत्ते ने 10 लोगों को काटा
ग…पागल कुत्ते ने 10 लोगों को काटानगरऊंटारी (गढ़वा).थाना क्षेत्र के जंगीपुर ग्राम स्टेशन परिसर में गुरुवार को पागल कुत्ते ने 10 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. जख्मी लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. जिन लोगों को पागल कुत्ता ने काटा उनमें जंगीपुर निवासी बबलू राम, करीमन राम, सुशीला देवी, सुनैना कुमारी, […]
ग…पागल कुत्ते ने 10 लोगों को काटानगरऊंटारी (गढ़वा).थाना क्षेत्र के जंगीपुर ग्राम स्टेशन परिसर में गुरुवार को पागल कुत्ते ने 10 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. जख्मी लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. जिन लोगों को पागल कुत्ता ने काटा उनमें जंगीपुर निवासी बबलू राम, करीमन राम, सुशीला देवी, सुनैना कुमारी, भवनाथपुर निवासी रंजीत साव, हेन्हो ग्राम निवासी जयशंकर पाल, कुशडंड़ ग्राम निवासी सैयद मियां, आरती देवी, जासा ग्राम निवासी सुनी खातून व हुलहुला ग्राम निवासी उसमान अंसारी शामिल है. जानकारी के अनुसार लोगों ने उक्त पागल कुत्ते को मार दिया है.