ग…पंचायत में खुशहाली लायेंगे : मीना
ग…पंचायत में खुशहाली लायेंगे : मीना 26जीडब्ल्यूपीएच7-जनसंपर्क करती मीना देवी हरिहरपुर(गढ़वा). हरिहरपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीना देवी ने गुरुवार को पंचायत के विभिन्न गांवों व टोलों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में हेलमेट छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत की खुशहाली के लिए उन्हें वोट दें. उनका उद्देश्य पंचायत […]
ग…पंचायत में खुशहाली लायेंगे : मीना 26जीडब्ल्यूपीएच7-जनसंपर्क करती मीना देवी हरिहरपुर(गढ़वा). हरिहरपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीना देवी ने गुरुवार को पंचायत के विभिन्न गांवों व टोलों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में हेलमेट छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत की खुशहाली के लिए उन्हें वोट दें. उनका उद्देश्य पंचायत का सर्वांगीण विकास करना है. साथ ही सभी बुनियादी समस्याओं के निदान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में पंचायत का जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो सका. उनका उद्देश्य पंचायत में खुशहाली लाकर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है. साथ ही किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था कराने का भी हर संभव प्रयास करेंगी. इस मौके पर आनंद सिंह, विमलेश सिंह, धिरेंद्र सिंह, विलास चौधरी, सनेही पासवान, मानिकचंद्र राम, रामखेलावन राम, शोभित राम, अमरेश चौधरी, विरेंद्र राम आदि शामिल हैं.