ग…मेरी जीत जनता की जीत होगी : शीला देवी
ग…मेरी जीत जनता की जीत होगी : शीला देवी 26जीडब्ल्यूपीएच9-जनसंपर्क करती शीला देवी धुरकी(गढ़वा). टाटीदीरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शीला देवी ने अपने पंचायत का पैदल भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे गांव की बहू हैं. यदि उनके एक बार मौका मिला, तो गांव का विकास करके दिखा देंगी. उन्होंने कहा […]
ग…मेरी जीत जनता की जीत होगी : शीला देवी 26जीडब्ल्यूपीएच9-जनसंपर्क करती शीला देवी धुरकी(गढ़वा). टाटीदीरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शीला देवी ने अपने पंचायत का पैदल भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे गांव की बहू हैं. यदि उनके एक बार मौका मिला, तो गांव का विकास करके दिखा देंगी. उन्होंने कहा कि जनता ने यदि उन्हें आशीर्वाद दिया, तो चुनाव जीतने के बाद पंचायत का विकास करते हुए महिलाओं को शिक्षित करेंगी. उनकी जीत यहां की जनता की जीत होगी. उन्होंने एक बार जनता से मौका देने का आग्रह किया.