चुनाव में मतदाताओं की चांदी
चुनाव में मतदाताओं की चांदीरोज मिल रहा है मुर्गा-दारू की दावत बिशुनपुरा(गढ़वा). पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को लुभाने के विभिन्न तरीके आजमाये जा रहे हैं. जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों द्वारा यहां प्रतिदिन […]
चुनाव में मतदाताओं की चांदीरोज मिल रहा है मुर्गा-दारू की दावत बिशुनपुरा(गढ़वा). पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को लुभाने के विभिन्न तरीके आजमाये जा रहे हैं. जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों द्वारा यहां प्रतिदिन मतदाताओं के लिए मुर्गा, मीट एवं दारू की दावत दी जा रही है. आलम यह है कि प्रतिदिन कोई न कोई प्रत्याशी दावत का आयोजन कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहा है. इस वजह से बिशुनपुरा में मुर्गा व मीट के साथ देशी शराब के दामों में भी वृद्धि हो गयी है. शराब की बोतल 40 रुपये में मिलने लगी है. कुछ ग्रामीण भी प्रत्याशियों के पहुंचने पर उनसे दावत देने की मांग कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि वे दावत का लुफ्त भले ही उठा रहे हैं, लेकिन प्रत्याशी का चयन सोच-समझकर ही करेंगे.