profilePicture

1..ग…शव के बरडीहा पहुंचते ही मचा कोहराम

1..ग…शव के बरडीहा पहुंचते ही मचा कोहराम27जीडब्ल्यूपीएच3-रोते-विलखते सुमनजी की पत्नी व अन्य27जीडब्ल्यूपीएच4-पप्पू चौबे के घर के बाहर जमा लोग 27जीडब्ल्यूपीएच6-दाह-संस्कार में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, मझिआंव (गढ़वा). बरडीहा निवासी सह गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक डॉ रामनरेश प्रसाद के बड़े बेटे की बारात औरंगाबाद के जम्होर गांव में गुरुवार की शाम घर के परिजनों ने विदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:06 PM

1..ग…शव के बरडीहा पहुंचते ही मचा कोहराम27जीडब्ल्यूपीएच3-रोते-विलखते सुमनजी की पत्नी व अन्य27जीडब्ल्यूपीएच4-पप्पू चौबे के घर के बाहर जमा लोग 27जीडब्ल्यूपीएच6-दाह-संस्कार में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, मझिआंव (गढ़वा). बरडीहा निवासी सह गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक डॉ रामनरेश प्रसाद के बड़े बेटे की बारात औरंगाबाद के जम्होर गांव में गुरुवार की शाम घर के परिजनों ने विदा किया था. शुक्रवार की सुबह घर के परिजनों व रिश्तेदारों सहित आसपास के लोगों को दुल्हन के आने का इंतजार था. इसको लेकर यहां काफी खुशी थी. लोग उत्साह के साथ पलक पांवड़ा बिछाये हुए थे. लेकिन जब औरंगाबाद में घटी दुर्घटना की खबर लोगों तक पहुंची, तो लोग सन्न रह गये. अचानक खुशी का माहौल गम में बदल गया. जब दोपहर में चारों मृतकों का शव गांव पहुंचा, तो चारों ओर कोहराम मच गया. मृतकों के परिजन दहाड़े मारकर रो रहे थे. रो-रोकर उनका काफी बुरा हाल था. खबर सुनने के बाद दूर-दराज से लोगों व वर्तमान पंचायत चुनाव में खड़े विभिन्न पद के प्रत्याशियों ने भी पहुंचकर मृतक के परिजनों को शोक-सांत्वना दी तथा दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े होने का ढ़ाढस बंधाया. मृतक में सब जोनल कमांडर का पुत्र भीऔरंगाबाद में घटी दुर्घटना में शिकार प्रमोद पासवान मंडल कारा गढ़वा में बंद भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर पृथ्वी दुसाध उर्फ सुमनजी का पुत्र था. फिलहाल वह भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर कार्य कर रहा था. पाटी ने उसे भाजयुमो का प्रखंड अध्यक्ष बनाया था. उसकी मौत की खबर सुनने के बाद भाजपा के नेताओं ने काफी संख्या में सुमनजी के घर पहुंचकर शेाक-सांत्वना व्यक्त की. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विरेंद्रनाथ दुबे, मंडल अध्यक्ष सतीश यादव ने पहुंचकर पार्टी की ओर से शोक-संवेदना दी व मृतक के आश्रित को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version