सभी से मिल रहा है समर्थन : सविता देवी
सभी से मिल रहा है समर्थन : सविता देवी 27जीडब्ल्यूपीएच 10- अपने समर्थकों के साथ प्रचार करती सबिता देवी रमना(गढ़वा). कोलझिकी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सविता देवी ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के क्रम में विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से क्रम संख्या छह में टेंट छाप पर मुहर […]
सभी से मिल रहा है समर्थन : सविता देवी 27जीडब्ल्यूपीएच 10- अपने समर्थकों के साथ प्रचार करती सबिता देवी रमना(गढ़वा). कोलझिकी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सविता देवी ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के क्रम में विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से क्रम संख्या छह में टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मुखिया प्रत्याशी ने कहा कि प्रचार के दौरान उन्हें गांव-गांव में समर्थन मिल रहा है. इससे आशा है कि चुनाव में उनकी विजयी सुनिश्चित होगी. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे चुनाव जीतने के बाद पंचायत के सभी बुनियादी समस्याओं का समाधान करेंगी. पूर्व के प्रतिनिधियों की तरह निजी स्वार्थ के लिए कोई काम नहीं करेंगी. सविता देवी के साथ उनके कई समर्थक भी उपस्थित थे.