सगमा(गढ़वा) : सगमा प्रखंड में महीने में 15 दिन बिजली की आपूर्ति हो रही है. लेकिन विभाग द्वारा पूरे महीने का बिजली बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है. इसको लेकर उपभोक्ताओं में रोष देखा गया.
समाचार के अनुसार प्रखंड के चैनपुर, बीरबल, घघरी, झुनका, सोनडीहा, दुसईया आदि गांवों में धुरकी सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति होती है. लेकिन तार की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने के कारण अक्सर तार गिर जाता है. इसे ठीक करने में विभाग द्वारा काफी समय लगता है. इसके कारण महीना में मुश्किल से 15 दिन ही गांव में बिजली आपूर्ति हो पाती है. तार में किसी तरह की खराबी आने पर जब इसकी सूचना धुरकी सबस्टेशन को दी जाती है, तो वहां से कहा जाता है कि लाइनमैन नहीं है.
इसके कारण ग्रामीणों को अपने स्तर से इसे ठीक करना पड़ता है. उपभोक्ता रमोद प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, हरिहर साव, साधु साव, भोला साव, लालमण यादव, सुरेंद्र राम, चंद्रकेश राम, लखन राम आदि ने बताया कि दो–तीन महीने का बिल एक साथ आता है. इसकी शिकायत करने के बाद भी इसमें सुधार नहीं किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि यदि यही स्थिति रही, तो वे उपभोक्ता फोरम में इसके खिलाफ मामला दर्ज करायेंगे.