ग…एक को व्यय पंजी की जांच करायें

ग…एक को व्यय पंजी की जांच करायें 26 नवंबर को बुलायी गयी जांच तिथि पर नहीं पहुंचे प्रत्याशी गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के कई प्रत्याशियों ने अपने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत नहीं किया है. इससे उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. तीसरे चरण के प्रत्याशियों को 26 नवंबर तक निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:07 PM

ग…एक को व्यय पंजी की जांच करायें 26 नवंबर को बुलायी गयी जांच तिथि पर नहीं पहुंचे प्रत्याशी गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के कई प्रत्याशियों ने अपने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत नहीं किया है. इससे उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. तीसरे चरण के प्रत्याशियों को 26 नवंबर तक निर्वाचन कार्य से संबंधित व्यय का लेखा जमा करने को कहा गया था. लेकिन इसमें अधिकांश प्रत्याशी उपस्थित नहीं हुए. वरीय लेखा पदाधिकारी ऋचा वर्मा ने बताया कि जिन प्रत्याशियों ने 26 नवंबर को उपस्थित होकर पंजी का संधारण नहीं कराया है, वे एक दिसंबर को जरूर करा लें, अन्यथा आइपीसी की धारा 171-1 के तहत उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि वार्ड एवं मुखिया के प्रत्याशी निर्धारित तिथि को प्रखंड कार्यालय में गठित व्यय लेखा कोषांग व बीडीसी के प्रत्याशी अनुमंडल मुख्यालय में गठित व्यय लेखा कोषांग में अपने चुनाव खर्च की रिपोर्ट जांच करा लें.

Next Article

Exit mobile version