ग…देर रात तक जमा होती रही मतपेटियां
ग…देर रात तक जमा होती रही मतपेटियां2929 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंदफोटो : प्लस टू उच्च विद्यालय में बने वज्रगृह की सुरक्षा में लगे जवाननगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में छह प्रखंडों में मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न पदों के 2929 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है. […]
ग…देर रात तक जमा होती रही मतपेटियां2929 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंदफोटो : प्लस टू उच्च विद्यालय में बने वज्रगृह की सुरक्षा में लगे जवाननगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में छह प्रखंडों में मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न पदों के 2929 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है. वज्रगृह की सुरक्षा के संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि पर्याप्त संख्या में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में जवानों को लगाया गया है. वे स्वयं तथा थाना प्रभारी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर ध्यान रखे हुए हैं. शांति पूर्वक मतदान संपन्न होने पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में प्रर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. उन्होंने कहा कि कहीं से भी मतदाताओं को डराने-धमकाने की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने इसके लिए लोकतंत्र के महापर्व में लगे कर्मचारियों, पदाधिकारियों, पुलिस के जवानों एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.