तीन प्रखंडों को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग

तीन प्रखंडों को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांगनगरऊंटारी (गढ़वा). नवजवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य शैलेश चौबे ने गढ़वा जिले के धुरकी, सगमा व भवनाथपुर प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र की सूची में शामिल नहीं किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से उक्त तीनों प्रखंडों को सूखा क्षेत्र घोषित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:07 PM

तीन प्रखंडों को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांगनगरऊंटारी (गढ़वा). नवजवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य शैलेश चौबे ने गढ़वा जिले के धुरकी, सगमा व भवनाथपुर प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र की सूची में शामिल नहीं किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से उक्त तीनों प्रखंडों को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग किया है. उन्होंने कहा है कि यदि सरकार उक्त तीनों प्रखंडों को सूखा क्षेत्र घोषित नहीं किया तो नव जवान संघर्ष मोरचा चरणबद्ध आंदोलन करेगी. प्रेस को जारी विज्ञप्ति में श्री चौबे ने कहा है कि संपूर्ण गढ़वा जिला विगत चार वर्षों से भयंकर अकाल की चपेट में है. उन्होंने कहा है कि जिले के किसी भी प्रखंड में विगत चार वर्षों के दौरान भदई, खरीफ व रबी फसलों का पैदावार नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा धुरकी, सगमा व भवनाथपुर प्रखंड काे छोड़कर शेष सभी प्रखंडों को सूखा क्षेत्र घोषित किया जाना उक्त तीनों प्रखंड की जनता की उपेक्षा कर रही है.

Next Article

Exit mobile version