1…तीसरे चरण में कई दग्गिजों की प्रतष्ठिा दांव पर
1…तीसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव का दूसरा चरण समाप्त होने के बाद अब नजरें तीसरे चरण पर लगी हुई हैं. तीसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है. तीसरे चरण के चुनाव से कई धुरंधरों की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. तीसरे चरण में छह […]
1…तीसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव का दूसरा चरण समाप्त होने के बाद अब नजरें तीसरे चरण पर लगी हुई हैं. तीसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है. तीसरे चरण के चुनाव से कई धुरंधरों की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. तीसरे चरण में छह प्रखंडों के 53 पंचायतों में चुनाव होने हैं. इसमें रमना में 11, बिशुनपुरा में पांच, डंडई में नौ, कांडी में 13, बरडीहा में छह एवं मझिआंव प्रखंड में नौ पंचायत शामिल हैं. इन सभी छह प्रखंडों में एक-एक जिप सदस्य पद के लिए वोट पड़ेंगे. जबकि बीडीसी के लिए 68, मुखिया के लिए 53 व वार्ड सदस्य पद के लिए 674 पद हैं.सभी प्रत्याशियों में कड़ी प्रतिस्पर्धातीसरे चरण के चुनाव में सभी छह प्रखंडों में प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. मझिआंव प्रखंड में वर्तमान जिप सदस्य प्रत्याशी बीनू सिंह कड़ी टक्कर में हैं. यहां से उनके साथ कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें चिंट दुबे की पत्नी कविता दुबे व धर्मेंद्र सिंह की पत्नी सविता देवी भी दमदार उपस्थित दर्ज करा रही हैं. इसी तरह बरडीहा में वर्तमान जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री सुमन मेहता पांच प्रत्याशियों के बीच घिरी हुई हैं. यहां से आनंद विश्वकर्मा, अर्चना प्रकाश, बचन देव यादव प्रत्याशी के रूप में खड़े हैं. अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए सुमन मेहता को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. कांडी में वर्तमान जिप सदस्य दिनेश राम 14 प्रत्याशियों के बीच घिरे हुए हैं. इनमें कई प्रत्याशी बड़े नेताओं के आशीर्वाद से मैदान में आये हैं. ऐसे में दिनेश राम अपनी कुर्सी बचा पायेंगे या नहीं यह देखने लायक होगा. बिशुनपुरा प्रखंड जिप सदस्य का पद महिला के लिए आरक्षित होने के बाद वर्तमान जिप सदस्य सह राजद के जिलाध्यक्ष शंंभु चंद्रवंशी ने अपनी पत्नी अनिता देवी को खड़ा किया है. यहां से उनके अलावा पांच अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं. रमना प्रखंड में वर्तमान जिप सदस्य शांति देवी दुबारा वापसी के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं. यहां से पूर्व विधायक हीरा राम तूफानी के पुत्र सह युवा कांग्रेस के नेता अरविंद राम तूफानी भी खड़े हैं. श्री तूफानी की नजर जिप अध्यक्ष की कुर्सी पर टिकी हुई है. लेकिन कुल छह प्रत्याशियों के बीच वे सफल हो पायेंगे या नहीं, यह तो समय बतायेगा. डंडई प्रखंड में भी वर्तमान जिप सदस्य रामनाथ पासवान ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है. वे भी कड़े संघर्ष में घिरती नजर आ रही हैं.