सिंचाई के वादे को पूरा करेंगे : संजय

सिंचाई के वादे को पूरा करेंगे : संजय29जीडब्ल्यूपीएच 3-जनसंपर्क करते संजय भगत गढ़वा. मेराल दक्षिणी से वर्तमान जिप सदस्य संजय भगत ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गोंदा गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें एक बार पुन: मौका मिलना चाहिये. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:38 PM

सिंचाई के वादे को पूरा करेंगे : संजय29जीडब्ल्यूपीएच 3-जनसंपर्क करते संजय भगत गढ़वा. मेराल दक्षिणी से वर्तमान जिप सदस्य संजय भगत ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गोंदा गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें एक बार पुन: मौका मिलना चाहिये. उन्होंने कहा कि उनका चुनाव चिह्न डीजल पंप छाप है, जो उनके द्वारा किये गये सिंचाई के वायदे को पूरा क रने में भूमिका निभायेगा. उन्होंने कहा कि उनका नारा विकास भी, इमान भी और सबों को सम्मान भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. वे चुनाव जीतने के बाद अपने एक-एक वायदे को पूरा करने का काम करेंगे. इस अवसर पर विजयमल साह, शशिकांत दुबे, बलराम साहू, अशोक साह, उमेश साव, जितेंद्र साव, बबन साव, बाबूलाल प्रजापति, अरुण साव, कामेश्वर राम, अनिल प्रजापति, विजेश्वर प्रजापति, रिंकू कुमार, नंदू साव, सुजीत कुमाार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version