आग से जलकर विवाहिता की मौत
आग से जलकर विवाहिता की मौत रमना(गढ़वा). रमना थाना अंतर्गत चनाकला गांव निवासी श्याम लाल पाल की पत्नी सीमा देवी(28वर्ष) की आग से जलकर मरने का मामला प्रकाश में आया है. सीमा देवी दो बच्चे की मां है. घटना बीती रात की बतायी जाती है. सीमा देवी के पिता केतार थाना के बलिगढ़ निवासी कुलदीप […]
आग से जलकर विवाहिता की मौत रमना(गढ़वा). रमना थाना अंतर्गत चनाकला गांव निवासी श्याम लाल पाल की पत्नी सीमा देवी(28वर्ष) की आग से जलकर मरने का मामला प्रकाश में आया है. सीमा देवी दो बच्चे की मां है. घटना बीती रात की बतायी जाती है. सीमा देवी के पिता केतार थाना के बलिगढ़ निवासी कुलदीप पाल ने अपनी पुत्री सीमा देवी के देवर राजेश्वर पाल पर जलाकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए रमना थाना में आवेदन दिया है.