बोलेरो के धक्के से खाई में गिरी कार
बोलेरो के धक्के से खाई में गिरी कार 30जीडब्ल्यूपीएच5-दुर्घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ रमना(गढ़वा). रमना-नगरऊंटारी एनएच-75 मार्ग पर बगौंधा मोड़ के समीप बोलेरो की टक्कर से मारुति 800 कार 10 फीट नीचे खाई जा गिरी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि कार पर सवार सभी चार लोग सुरक्षित हैं. घटना […]
बोलेरो के धक्के से खाई में गिरी कार 30जीडब्ल्यूपीएच5-दुर्घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ रमना(गढ़वा). रमना-नगरऊंटारी एनएच-75 मार्ग पर बगौंधा मोड़ के समीप बोलेरो की टक्कर से मारुति 800 कार 10 फीट नीचे खाई जा गिरी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि कार पर सवार सभी चार लोग सुरक्षित हैं. घटना सोमवार की सुबह नौ बजे की है. समाचार के अनुसार भवनाथपुर निवासी निरंजन सिंह अपने परिवार के साथ रांची से मारुति 800(बीआर 20ई-2989) से लौट रहे थे. इसी क्रम में पीछे से आ रही बोलेरो(बीआर4सी-0399) ने उसे धक्का मार दिया.जिससे कार लुढक कर खाई में जा गिरी. यद्यपि इस दुर्घटना मे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रमना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है. वहीं बोलरो के चालक ने कहा कि उसके वाहन के आगे चल रहे मारुति कार के अचानक रूक जाने के कारण वह अपना संतुलन नहीं बना सका और यह हादसा हो गया.