नवादा ने खोरीडीह को हराया
नवादा ने खोरीडीह को हराया गढ़वा. मेराल प्रखंड के पिंडरा दलेली गांव में हिंदू-मुसलिम एकता कमेटी की ओर से आयोजित बिरसा मुंडा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सोमवार को नवादा की टीम ने खोरीडीह को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवादा की टीम […]
नवादा ने खोरीडीह को हराया गढ़वा. मेराल प्रखंड के पिंडरा दलेली गांव में हिंदू-मुसलिम एकता कमेटी की ओर से आयोजित बिरसा मुंडा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सोमवार को नवादा की टीम ने खोरीडीह को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवादा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये. जिसमें राजा ने 46, रविरंजन ने 36 एवं धर्मेंद्र ने 15 रनों का योगदान दिया. खोरीडीह की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुये हसनैन व रविरंजन ने दो-दो विकेट प्राप्त किये. जवाबी पारी खेलने उतरी खोरीडीह की टीम 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी. जिसमें गप्पू ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया. नवादा की ओर से गेंदबाजी करते हुए गप्पू व संजू ने दो-दो विकेट प्राप्त किये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रविरंजन को दिया गया.