प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने लिखा पत्र
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने लिखा पत्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया वंशीधर की सुरक्षा का मामलानगरऊंटारी (गढ़वा). भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर नगरऊंटारी में अवस्थित एेतिहासिक बाबा बंशीधर की अद्वितीय प्रतिमायुक्त मंदिर को संभावित नक्सली हमला के मद्देनजर के लिए […]
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने लिखा पत्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया वंशीधर की सुरक्षा का मामलानगरऊंटारी (गढ़वा). भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर नगरऊंटारी में अवस्थित एेतिहासिक बाबा बंशीधर की अद्वितीय प्रतिमायुक्त मंदिर को संभावित नक्सली हमला के मद्देनजर के लिए संभव सुरक्षा शीघ्र सुनिश्चित कराने व इसके विकास के लिए राज्य के अग्रणी पर्यटन स्थलों में सूचीबद्ध करने की मांग किया है. प्रेषित पत्र में श्री देव ने कहा है कि सूत्रों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के आतंक निरोधक दस्ते से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुख्यात नक्सली सरगना रामपती अर उसके दस्ते द्वारा नगरऊंटारी अवस्थित सुविख्यात एेतिहासिक श्रीवंशीधर मंदिर पर हमला कर बहुमूल्य भगवान की प्रतिमा उखाड़ ले जाने की सूचना मिली है, जिससे अाप भी अवगत होंगे. श्री देव ने कहा कि उक्त प्राचीन मंदिर की स्थापना आज से 187 वर्ष पूर्व तत्कालीन नगरऊंटारी रियासत की राजमाता शिवमानी कुंवर ने की थी. सन 1928 से यह अदभुत कलायुक्त आदमकद मूर्ति सोने की होने के कारण बहुत मूल्यवान तो है ही एक जाग्रत प्रतिमा होने के कारण धार्मिक आस्था का केंद्र भी बना हुआ है. सांस्कृतिक धरोहर के रूप में यह मंदिर देश व प्रदेश के पर्यटन स्थल की अग्रणी सूची में प्रतिष्ठित होेने योग्य रहा, लेकिन राज्य के सर्वाधिक पिछड़े जेल के एक कोने में अवस्थित होने के कारण राज्य पर्यटन विभाग की नजर इस पर देर से पड़ी है. उन्होंने कहा है कि भगवान श्री वंशीधर की एेसी अनुपम प्रतिमा संपूर्ण भारतवर्ष में कहीं नहीं है. यह झारखंड के लिए गौरव की बात है. यह धरोहर के रूप में प्रदेश के गौरवशाली विरासत का प्रतीक है अौर इसकी ऐतिहासिकता महत्वपूर्ण शोध का मार्ग भी प्रशस्त करती है.