एड्स के प्रति जागरूकता जरूरी : कमांडेंट

एड्स के प्रति जागरूकता जरूरी : कमांडेंटएड्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन 1जीडब्ल्यूपीएच 22-गोष्ठी में उपस्थित कमांडेंट व अन्य अधिकारी गढ़वा. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ 172 बटालियन के कैंप में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कमांडेंट कैलाश आर्य ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

एड्स के प्रति जागरूकता जरूरी : कमांडेंटएड्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन 1जीडब्ल्यूपीएच 22-गोष्ठी में उपस्थित कमांडेंट व अन्य अधिकारी गढ़वा. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ 172 बटालियन के कैंप में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कमांडेंट कैलाश आर्य ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है और जागरूकता ही इसका बचाव है. उन्होंने कहा कि एड्स मरीजों के साथ मित्रवत व्यवहार करने से उनमें निराशा के भाव उत्पन्न नहीं होते. वैसे लोगों को प्यार की जरूरत है. कमांडेंट ने कहा कि एड्स जागरूकता की कमी के कारण ही अधिक लोग इसके शिकार हो रहे हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 172 बटालियन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक अभियान चलाकर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. ग्रामीण इलाकों में जानकारी के अभाव में बाहर जानेवाले लोग अधिक से अधिक शिकार होते हैं. इसकी रोकथाम को लेकर बटालियन उन्हें जागरूक करने का काम करेगा. जितना अधिक लोग जागरूक होंगे, उतना ही कम लोग इसके शिकार होंगे. इस मौके पर सहायक कमांडेंट बीके सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संजीव रंजन सहित सीआरपीएफ के जवान व पदाधिकारी उपस्थित थे. रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह