जश्न-ए-मिलाद-ए-शरीफ का आयोजन

जश्न-ए-मिलाद-ए-शरीफ का आयोजननगरऊंटारी (गढ़वा). झाविमो कार्यकर्ता यूनुस खान की माता ऐसा बीबी (90) के निधन पर चेचरिया ग्राम स्थित बगइयाटांड़ मुहल्ला में जश्न-ए-मिलाद-ए-शरीफ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मदरसा जामिया अबु तोराब के मौलाना एहसान अहमद हाफिज बरकत हुसैन, मौलाना असीर खां, मौलाना मोबीन अंसारी सहित अन्य ने कुरान ए पाक की तिलावत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:09 PM

जश्न-ए-मिलाद-ए-शरीफ का आयोजननगरऊंटारी (गढ़वा). झाविमो कार्यकर्ता यूनुस खान की माता ऐसा बीबी (90) के निधन पर चेचरिया ग्राम स्थित बगइयाटांड़ मुहल्ला में जश्न-ए-मिलाद-ए-शरीफ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मदरसा जामिया अबु तोराब के मौलाना एहसान अहमद हाफिज बरकत हुसैन, मौलाना असीर खां, मौलाना मोबीन अंसारी सहित अन्य ने कुरान ए पाक की तिलावत करते हुए अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर पूर्व विधायक सह भाजपा नेता अनंत प्रताप देव, अमरनाथ पांडेय, श्याम सुंदर राम, पूर्व सरपंच भोला प्रसाद, शिक्षक सुदामा पांडेय, संजय अग्रेहरि, प्रो महमूद आलम, बसपा नेता मुन्ना खां, महमूद आलम, शमीम खां, सरहा खां, बुचुन खां, सुकरुल्लाह खां सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version