वृद्धा पर ही गिर गया घर का एक हिस्सा एक पैर टूट जाने से दयनीय हालत हो गयी है बचिया की मेराल(गढ़वा). मेराल थाना के करकोमा गांव में 60 वर्षीय बचिया देवी का घर का एक हिस्सा गिर जाने से वह घायल हो गयी है. इस घटना में बचिया का दायां पैर टूट गया है. साथ ही माथे में भी चोट आयी है. समाचार के अनुसार बचिया देवी का घर पूरी तरह से जर्जर हो चुका था. मंगलवार को अचानक घर का एक भाग गिर गया. विदित हो कि बचिया के पति जोगन चौधरी ने काफी पहले उसे त्याग दिया है. इसके कारण वह अपने हाल पर जीने को अभिशप्त है. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने उसे स्थानीय देशी चिकित्सक के पास इलाज कराया. लेकिन पैर टूट जाने के कारण अकेले जीवन बसर करनेवाली बचिया पूरी तरह से दूसरे पर आश्रित होने को विवश हो गयी है. आर्थिक अभाव में उसकी स्थिति दयनीय हो गयी है. फिलहाल पड़ोसी उसे किसी तरह खिला-पीला रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद बीडीसी प्रत्याशी गोपाल राम ने उसके घर पहुंच कर 1000 रुपये की सहायता राशि दी. इधर बीडीओ श्रवण राम ने भी बचिया को मदद करने का आश्वासन दिया है.
वृद्धा पर ही गिर गया घर का एक हस्सिा
वृद्धा पर ही गिर गया घर का एक हिस्सा एक पैर टूट जाने से दयनीय हालत हो गयी है बचिया की मेराल(गढ़वा). मेराल थाना के करकोमा गांव में 60 वर्षीय बचिया देवी का घर का एक हिस्सा गिर जाने से वह घायल हो गयी है. इस घटना में बचिया का दायां पैर टूट गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement