जिप पद के लिए एक ही पंचायत से सात प्रत्याशी

जिप पद के लिए एक ही पंचायत से सात प्रत्याशीगढ़वा पश्चिमी क्षेत्रगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गढ़वा पश्चिमी क्षेत्र ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए सर्वाधिक प्रत्याशी देने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही पश्चिमी क्षेत्र के छतरपुर पंचायत ने भी जिला परिषद सदस्य के लिए एक पंचायत से सर्वाधिक प्रत्याशी देने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:57 PM

जिप पद के लिए एक ही पंचायत से सात प्रत्याशीगढ़वा पश्चिमी क्षेत्रगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गढ़वा पश्चिमी क्षेत्र ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए सर्वाधिक प्रत्याशी देने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही पश्चिमी क्षेत्र के छतरपुर पंचायत ने भी जिला परिषद सदस्य के लिए एक पंचायत से सर्वाधिक प्रत्याशी देने का रिकॉर्ड कायम किया है. गढ़वा जिले में जिला परिषद सदस्य के 25 पद हैं. जिनमें से प्रथम एवं द्वितीय चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. चौथे चरण में गढ़वा प्रखंड के तीन, मेराल के दो व डंडा के एक जिप सदस्य पद के लिए मतदान होने हैं. गढ़वा प्रखंड के गढ़वा पश्चिमी क्षेत्र से अब तक के सर्वाधिक 17 जिप प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन रोचक पहलू यह है कि इन 17 प्रत्याशियों में से शहर से सटे छतरपुर पंचायत के निवासी सात प्रत्याशी खड़े हैं. छतरपुर पंचायत के रहनेवाले जिप सदस्य प्रत्याशियों में वर्तमान जिप सदस्य कंचन केसरी, आनंद मोहन तिवारी, रमाधार पासवान, सुजाउद्दीन उर्फ मुन्नाभाई, मो करार, मो एनुल अंसारी व अनुंजय गुप्ता शामिल हैं. एक पंचायत से इतनी संख्या में प्रत्याशियों के खड़े होने पर मतदाताओं के बीच दुविधा की स्थिति बन गयी है. वे किसका समर्थन करेंगे और किसका साथ देंंगे, यह मतदाताओं के बीच स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version