पंचायत का विकास करूंगा : रामनरेश

पंचायत का विकास करूंगा : रामनरेश2जीडब्ल्यूपीएच13-पूर्व प्रधानाध्यापक रामनरेश सिंह मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा प्रखंड के सलगा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार पूर्व प्रधानाध्यापक रामनेरश सिंह द्वारा कौवाखोह एवं कुं दरहे गांव में जनसंपर्क चलाया गया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि वे 39 वर्षों तक सरकारी सेवा में रहकर बच्चों के भविष्य के लिये काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:44 PM

पंचायत का विकास करूंगा : रामनरेश2जीडब्ल्यूपीएच13-पूर्व प्रधानाध्यापक रामनरेश सिंह मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा प्रखंड के सलगा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार पूर्व प्रधानाध्यापक रामनेरश सिंह द्वारा कौवाखोह एवं कुं दरहे गांव में जनसंपर्क चलाया गया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि वे 39 वर्षों तक सरकारी सेवा में रहकर बच्चों के भविष्य के लिये काम किये. अब वे पंचायत का विकास करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के आग्रह पर चुनाव लड़ रहा हूं. उनके चुनाव जीतने पर पंचायत का विकास कार्य स्थानीय लोगों की कमेटी करेगी. मैं कभी भी अपने उपर दोषारोपण नहीं होने दूंगा. निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करूंगा. उन्होंने कटिंग प्लायर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. इस मौके पर शंकर सिंह, प्रवेश सिंह, गगन देव राम, छोटन देव राम, श्याम बिहारी पांडेय, लक्ष्मीकांत मिश्र सहित कई समर्थन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version