हर उम्मीद पर खरा उतरूंगी : संध्या देवी
हर उम्मीद पर खरा उतरूंगी : संध्या देवी 2जीडब्ल्यूपीएच 18-संध्या देवी की तसवीर मेराल(गढ़वा). करकोमा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी संध्या देवी ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत के करकोमा, लखया, बिचला टोला, दूबे टोला, खुटैलिया टोला आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. […]
हर उम्मीद पर खरा उतरूंगी : संध्या देवी 2जीडब्ल्यूपीएच 18-संध्या देवी की तसवीर मेराल(गढ़वा). करकोमा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी संध्या देवी ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत के करकोमा, लखया, बिचला टोला, दूबे टोला, खुटैलिया टोला आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. संध्या देवी ने कहा कि वे इस चुनाव में एक उद्देश्य से लड़ रही हैं. यदि उन्हें जनता की ओर से मुखिया के रूप में चुना जाता है, तो वे जनता की हर उम्मीद को पूरा करने का प्रयास करेंगी. बुनियादी सुविधाओं के लिए जनता को तरसना नहीं पड़ेगा.