ग..खरसोता को विकास के पथ पर ले जायेंगे : आशा
ग..खरसोता को विकास के पथ पर ले जायेंगे : आशा3जीडब्ल्यूपीएच 2-रैली के माध्यम से जनसंपर्क करती आशा देवी कांडी(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पांच दिसंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर रेस हो गये हैं. खरौंधा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी आशा देवी पति मुन्ना ठाकुर […]
ग..खरसोता को विकास के पथ पर ले जायेंगे : आशा3जीडब्ल्यूपीएच 2-रैली के माध्यम से जनसंपर्क करती आशा देवी कांडी(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पांच दिसंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर रेस हो गये हैं. खरौंधा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी आशा देवी पति मुन्ना ठाकुर ने गुरुवार को एक रैली निकाल पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंच कर अपने पक्ष में क्रमांक संख्या दो स्थित कैमरा छाप पर मतदान करने की अपील की. इस दौरान रैली कसनप, खरौंधा, जयनगरा, मोखापी आदि गांवों में पहुंची, जहां आशा देवी ने कहा कि उन्हें पंचायत के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया, तो वे पंचायत के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभायेंगी. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता नहर में पानी लाकर सिंचाई के लिए किसानों के खेत तक पहुंचाना है. इसके अलावा सड़क, बिजली, शिक्षा व चिकित्सा की व्यवस्था को दुरुस्त करना है. आशा देवी ने कहा कि अगर वे पंचायत की मुखिया बनती हैं, तो सभी के मान-सम्मान की रक्षा करेंगी और पंचायतवासियों के साथ मिलकर पंचायत को विकास के पथ पर आगे बढ़ायेंगी. जनंसपर्क में मुन्ना ठाकुर, बंधु बैठा, दिनेश मेहता, झुलन राम, विश्वनाथ राम, सूर्यदेव राम, तारकेश्वर उपाध्याय, विश्वनाथ यादव, सीताराम मेहता, अशोक दुबे, लखन दुबे आदि उपस्थित थे.