बुनियादी सुविधा बहाल करूंगी : सुषमा
बुनियादी सुविधा बहाल करूंगी : सुषमा 3जीडब्ल्यूपीएच17-जनसंपर्क करती सुषमा कुशवाहा मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के मेराल पूर्वी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुषमा कुशवाहा ने गुरुवार को पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत के अधूरे कामों को पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. […]
बुनियादी सुविधा बहाल करूंगी : सुषमा 3जीडब्ल्यूपीएच17-जनसंपर्क करती सुषमा कुशवाहा मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के मेराल पूर्वी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुषमा कुशवाहा ने गुरुवार को पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत के अधूरे कामों को पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. साथ ही लोगों को पेंशन, आवास दिलाना, अधूरे सड़कों का निर्माण पूरा कराना, पेयजल एवं किसानों के लिये सिंचाई की व्यवस्था कराना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पंचायत में बुनियादी सुविधाओं को बहाल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव में सभी वर्गों का पुरजोर समर्थन मिल रहा है. उनकी जीत सुनिश्चित है. जनता का आशीर्वाद उनके साथ है. इस मौके पर उनके कई समर्थक मौजूद थे.