तीसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त
तीसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त 3जीडब्ल्यूपीएच17-जनसंपर्क करती शीला देवी रमना(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार गुरुवार को समाप्त हो गया. इसके पूर्व विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने पैदल मार्च व नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपने पक्ष में ग्रामीणों को लुभाने का भरपूर प्रयास किया. रमना पंचायत की […]
तीसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त 3जीडब्ल्यूपीएच17-जनसंपर्क करती शीला देवी रमना(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार गुरुवार को समाप्त हो गया. इसके पूर्व विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने पैदल मार्च व नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपने पक्ष में ग्रामीणों को लुभाने का भरपूर प्रयास किया. रमना पंचायत की मुखिया प्रत्याशी शीला देवी ने आठ नंबर स्थित कीप छाप पर मुहर लगाने की अपील करते हुए कई गांवों का दौरा किया. इसी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी दुलारी देवी ने भी पैदल जनसंपर्क कर विकास के नाम पर नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. हारादाग पंचायत से मुखिया प्रत्याशी ललन चौधरी ने पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए हेलमेट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. इसी तरह हारादाग पंचायत की मुखिया प्रत्याशी देवदास प्रजापति ने आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से हारादाग पंचायत का विकास नहीं हो सका है. पंचायत के समुचित विकास के लिए उन्होंने लोगों से एक बार अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.