मिथिलेश ने जनसंपर्क किया
मिथिलेश ने जनसंपर्क किया डंडई (गढ़वा). डंडई पश्चिमी पंचायत के बीडीसी प्रत्याशी मिथिलेश प्रसाद के नेतृत्व में एक चुनावी प्रचार कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. चुनाव प्रचार निवर्तमान बीडीसी शीला देवी आवास से शुरू होते हुये विभिन्न टोलों का भ्रमण करते हुये मिथिलेश प्रसाद के अपने निवास स्थान […]
मिथिलेश ने जनसंपर्क किया डंडई (गढ़वा). डंडई पश्चिमी पंचायत के बीडीसी प्रत्याशी मिथिलेश प्रसाद के नेतृत्व में एक चुनावी प्रचार कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. चुनाव प्रचार निवर्तमान बीडीसी शीला देवी आवास से शुरू होते हुये विभिन्न टोलों का भ्रमण करते हुये मिथिलेश प्रसाद के अपने निवास स्थान पर पहंुची. इस दौरान मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि वे अन्य प्रत्याशियों की तरह जाति व धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर चुनाव जीतने में विश्वास नहीं करते. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में डंडई पंचायत में वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल कार्ड, सड़क, बिजली, पानी आदि की समस्याओं से जनता को निजात नहीं मिला है. चुनाव जीतने के बाद वे इन सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होंने लोगों को कटिंग प्लायर पलाश छाप पर मुहर लगाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की.