सभी का मिल रहा है समर्थन : नीलम देवी
सभी का मिल रहा है समर्थन : नीलम देवी बिशुनपुरा(गढ़वा). बिशुनपुरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नीलम देवी ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का अशीर्वाद मिला, तो वे प्राथमिकता के आधार पर जनता की मुलभूत समस्याओं का निदान करेंगी. […]
सभी का मिल रहा है समर्थन : नीलम देवी बिशुनपुरा(गढ़वा). बिशुनपुरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नीलम देवी ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का अशीर्वाद मिला, तो वे प्राथमिकता के आधार पर जनता की मुलभूत समस्याओं का निदान करेंगी. उन्हें सभी का समर्थन व सहयोग मिल रहा है. वे जीतती हैं, तो सभी पंचायत के लोगों के मान व सम्मान की रक्षा करेंगी. उनका एकमात्र उद्देश्य पंचायत का सर्वांगीण विकास करना है. इसी उद्देश्य को लेकर जनता के आह्वान पर वे चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास को लेकर वे कृतसंकल्पित हैं. जनसंपर्क में उनके साथ काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.