चेहल्लुम का जुलूस निकला
चेहल्लुम का जुलूस निकलानगरऊंटारी (गढ़वा).अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को 40वां का जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न गांवों से निकलकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर मैदान में पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग जगह-जगह पर लाठी, भाला, तलवार आदि से एक से बढ़कर एक करतब दिखा रहे थे. जुलूस में ताजिया व अखाड़े […]
चेहल्लुम का जुलूस निकलानगरऊंटारी (गढ़वा).अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को 40वां का जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न गांवों से निकलकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर मैदान में पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग जगह-जगह पर लाठी, भाला, तलवार आदि से एक से बढ़कर एक करतब दिखा रहे थे. जुलूस में ताजिया व अखाड़े शामिल थे. जुलूस में शामिल मुसलिम सामुदाय के लोग या अली या हुसैन व मर्सिया गाकर मातम कर रहे थे. जुलूस सूर्य मंदिर मैदान परिसर से निकलकर मुख्य पथ पर पहुंचा, जहां लाठी भाले से करतब दिखाये गये. देर शाम जुलूस धीरे-धीरे कर्बला की ओर प्रस्थान कर गया.