बरडीहा की तसवीर बदलूंगी : अर्चना प्रकाश
बरडीहा की तसवीर बदलूंगी : अर्चना प्रकाश 3जीडब्ल्यूपीएच 32-समर्थकों के साथ जनसंपर्क करती अर्चना प्रकाश गढ़वा. बरडीहा प्रखंड से जिला परिषद पद के प्रत्याशी अर्चना प्रकाश ने गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रखंड के जीका, सलगा, मझिगांवा, बरछाबांध, असना जरही, लावाचंपा, कुसमी दामर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान […]
बरडीहा की तसवीर बदलूंगी : अर्चना प्रकाश 3जीडब्ल्यूपीएच 32-समर्थकों के साथ जनसंपर्क करती अर्चना प्रकाश गढ़वा. बरडीहा प्रखंड से जिला परिषद पद के प्रत्याशी अर्चना प्रकाश ने गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रखंड के जीका, सलगा, मझिगांवा, बरछाबांध, असना जरही, लावाचंपा, कुसमी दामर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने क हा कि जिस उम्मीद व आकांक्षा के साथ पांच वर्ष पूर्व पंचायत की सरकार बनी थी, वह पूरी नहीं हो सकी. बरडीहा प्रखंड के लोग अब भी मुलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनका उद्देश्य पंचायतवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाना है. यह तभी संभव होगा, जब प्रखंड का सर्वांगीण विकास होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्हें सभी लोगों का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है. जनता का अशीर्वाद उन्हें मिला, तो वे बरडीहा प्रखंड की तसवीर विकास के माध्यम से बदलने का हरसंभव प्रयास करेंगी. प्रखंड में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल एवं सिंचाई को लेकर वे कारगर योजना बनायेंगी, जिसे धरातल पर उतारकर प्रखंड के जनता के चेहरे पर खुशहाली लायेंगे. इस मौके पर आमिर राजा, नसीम अंसारी, मिट्ठन सिंह खरवार, नन्हकू सिंह, सफीक अंसारी, संजय रजवार, दिलदार भुइयां, शमशीर अंसारी, रूपा चौधरी, लल्लू यादव, अजय चंद्रवंशी सहित काफी लोग उपस्थित थे.