चेहल्लुम पर निकाला गया जुलूस
चेहल्लुम पर निकाला गया जुलूस 3जीडब्ल्यूपीएच15- जुलूस के दौरान करतब दिखाते लोग गढ़वा. गढ़वा प्रखंड में चेहल्लुम के त्योहर को लेकर गुरुवार को धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाला. जुलूस की मिलनी शहर के उंचरी स्थित कर्बला के मैदान में किया गया. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर जुलूस के साथ उपस्थित लोगों के द्वारा तलवारबाजी एवं लाठी […]
चेहल्लुम पर निकाला गया जुलूस 3जीडब्ल्यूपीएच15- जुलूस के दौरान करतब दिखाते लोग गढ़वा. गढ़वा प्रखंड में चेहल्लुम के त्योहर को लेकर गुरुवार को धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाला. जुलूस की मिलनी शहर के उंचरी स्थित कर्बला के मैदान में किया गया. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर जुलूस के साथ उपस्थित लोगों के द्वारा तलवारबाजी एवं लाठी का करतब दिखाया गया. उल्लेखनीय है कि मुहर्रम के 40 दिन के बाद चालीसवां का त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान काफी संख्या में धर्मावलंबी जुलूस में शामिल होकर कर्बला पहुंचे और मिलनी के बाद जुलूस का समापन किया गया.