160 पदों के लिए छठी अंतर्वीक्षा ली गयी

गढ़वा : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत गुरुवार को अभ्यर्थियों की छठी अंतर्वीक्षा ली गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में प्राथमिक व माध्यमिक दोनों विद्यालयों के 160 पदों के लिए अंतर्वीक्षा ली गयी. इसमें माध्यमिक विद्यालय के 51 व प्राथमिक विद्यालय के 109 पद शामिल हैं. देर शाम तक अंतर्वीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की कतारें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 5:11 AM
गढ़वा : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत गुरुवार को अभ्यर्थियों की छठी अंतर्वीक्षा ली गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में प्राथमिक व माध्यमिक दोनों विद्यालयों के 160 पदों के लिए अंतर्वीक्षा ली गयी. इसमें माध्यमिक विद्यालय के 51 व प्राथमिक विद्यालय के 109 पद शामिल हैं.
देर शाम तक अंतर्वीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की कतारें लगी हुई थी. बताया गया कि करीब 110 अभ्यर्थियों ने अंतर्वीक्षा में हिस्सा लिया. जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने बताया कि अंतर्वीक्षा के बाद विभाग को इसकी जानकारी भेज दी जायेगी. उसके बाद मिले निर्देशों के अनुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सातवीं अंतर्वीक्षा के संबंध में निर्णय सरकार से प्राप्त निर्देशों के बाद ही लिया जायेगा. इधर अंतर्वीक्षा को लेकर अलग-अलग दो काउंटर बनाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version