लाभुकों की संख्या में कटौती

लाभुकों की संख्या में कटौती गढ़वा. राज्य सरकार ने गढ़वा जिले में इंदिरा आवास योजना में कटौती कर दी है. राज्य सरकार से पूर्व में मिले आदेश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2015-16 में आम सभा के माध्यम से 2443 इंदिरा आवास लाभुकों का चयन किया गया था. इसमें अजा को 483, अजजा को 1625, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:58 PM

लाभुकों की संख्या में कटौती गढ़वा. राज्य सरकार ने गढ़वा जिले में इंदिरा आवास योजना में कटौती कर दी है. राज्य सरकार से पूर्व में मिले आदेश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2015-16 में आम सभा के माध्यम से 2443 इंदिरा आवास लाभुकों का चयन किया गया था. इसमें अजा को 483, अजजा को 1625, अल्पसंख्यक को 105 व अन्य को 230 इंदिरा आवास दिये जाने के निर्देश मिले थे. लेकिन अभी इसमें कटौती करते हुए कहा गया है कि सिर्फ 2103 इंदिरा आवास ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में बनाये जायेंगे. इसमें 403 अजा, 1374 अजजा, 88 अल्पसंख्यक व 238 सामान्य जाति के शामिल हैं. बताया गया कि इस कटौती के बाद अब नये सिरे से प्रतीक्षा सूची के अनुसार लाभुकों का चयन किया जायेगा, जिससे 240 लाभुक वंचित रह जायेंगे. इसको लेकर उपायुक्त ए मुत्थु कुमार की ओर से सभी प्रखंड के बीडीओ को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया गया है कि वे प्रतीक्षा सूची के अनुसार नयी सूची तैयार कर जिले को भेजें. इसके बाद लाभुकों का एफटीओ के आधार पर उनके खाते में अग्रिम राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. अग्रिम राशि के रूप में 18750 रुपये दिये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version