8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता आज करेंगे वोट

पंचायत चुनाव. कड़ी सुरक्षा के बीच 674 बूथों पर गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शनिवार को छह प्रखंडों के 674 बूथों पर होगा. इसके लिये शुक्रवार को मतदानकर्मियों के बीच मतदान सामग्री व बैलेट बॉक्स का वितरण किया गया. जिले के कांडी, मझिआंव, बरडीहा व डंडई प्रखंड के बूथों के […]

पंचायत चुनाव. कड़ी सुरक्षा के बीच 674 बूथों पर
गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शनिवार को छह प्रखंडों के 674 बूथों पर होगा. इसके लिये शुक्रवार को मतदानकर्मियों के बीच मतदान सामग्री व बैलेट बॉक्स का वितरण किया गया.
जिले के कांडी, मझिआंव, बरडीहा व डंडई प्रखंड के बूथों के लिए गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर से बैलेट बॉक्स व मतदान सामग्री का वितरण किया गया. जबकि रमना व बिशुनपुरा प्रखंड के बूथों के लिए नगरऊंटारी अनुमंडल परिसर से मतदान सामग्री व बैलेट बॉक्स बांटे गये. इसके साथ ही मतदानकर्मियों के बीच अग्रिम राशि का भी भुगतान किया गया.
अनुमंडल पदाधिकारी असिम किस्पोट्टा, अपर समाहर्ता संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया तथा सभी मतदानकर्मियों से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग की अपील की. बाजार समिति से ही मतदानकर्मियों को वाहन उपलब्ध कराये गये, जिनके माध्यम से मतदानकर्मी व पीठासीन पदाधिकारी कलस्टर तक पहुंचे. जबकि समाहरणालय से सेक्टर पदाधिकारियों ने सभी बूथों के लिए बैलेट पेपर का उठाव किया. उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण में 207689 मतदाता मतदान करेंगे.
इस चरण में 2449 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव में कुल 674 में से 44 को छोड़ कर शेष बूथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील हैं. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, सीआरपीएफ कमांडेंट कैलाश आर्य, एसडीपीओ प्रेमनाथ सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी व सीआरपीएफ कमांडेंट ने शुक्रवार को बरडीहा व बिशुनपुरा के बूथों का अवलोकन किया.
असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निबटेंगे : एसपी
एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से होगा. किसी भी तरह की असामाजिक तत्वों का पता चलते ही उनसे कड़ाई से निबटा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें