चल-अचल संपत्ति का विवरण दें सीडीपीओ : डीएन सिंह
गढ़वा : समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को जिले के सभी सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक की. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को चल-अचल संपत्ति का विवरण जमा करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार सभी सरकारी कर्मियों को अपनी […]
गढ़वा : समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को जिले के सभी सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक की. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को चल-अचल संपत्ति का विवरण जमा करने के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार सभी सरकारी कर्मियों को अपनी संपत्ति का विवरण देना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने सभी पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी किशोरी बालिकाओं को सप्ताह में एक दिन आयरन की गोली खिलायी जाये. उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि रंका परियोजना को अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयरन की गोली उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिससे वहां की किशोरी बालिकाएं वंचित रह जा रही हैं.
उन्होंने सीडीपीओ को तत्काल स्वास्थ्य प्रभारी से मिलकर इसे उपलब्ध कर लेने को कहा. इसी तरह संस्थागत प्रसव करानेवाली महिलाओं जिनके यहां कन्या न जन्म लिया है, उन्हें लक्ष्मी लाडली योजना से जोड़ने के निर्देश दिये. इसी तरह वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जिसका निर्माण पूरा हो चुका है, वहां की सेविका उस केंद्र में जाने की पहल करें. बैठक में प्रत्येक परियोजना में एक-एक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र चुनने एवं उसमें सभी सेवाओं को शत-प्रतिशत लागू करने के निर्देश दिये.