ग…प्रचार से जुड़े लोगों की चांदी रही
ग…प्रचार से जुड़े लोगों की चांदी रही गढ़वा. पंचायत चुनाव में पोस्टर, बैनर छापनेवाले, रिकॉर्डिंग करनेवाले, प्रचार और गीत में आवाज देनेवाले कलाकारों की चांदी रही. एक महीने के अंदर इतना ढेर सारा बुकिंग उन्हें लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी नहीं मिलती है. इसको लेकर प्रचार और छपाई से जुड़े लोग काफी व्यस्त रहे […]
ग…प्रचार से जुड़े लोगों की चांदी रही गढ़वा. पंचायत चुनाव में पोस्टर, बैनर छापनेवाले, रिकॉर्डिंग करनेवाले, प्रचार और गीत में आवाज देनेवाले कलाकारों की चांदी रही. एक महीने के अंदर इतना ढेर सारा बुकिंग उन्हें लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी नहीं मिलती है. इसको लेकर प्रचार और छपाई से जुड़े लोग काफी व्यस्त रहे और उनका अच्छा व्यवसाय भी हुआ. नामी गिरामी प्रकाशकों व बैनर छापनेवाले को तो दिन-रात काम करने के बाद प्रत्याशियों को समय पर सामान की आपूर्ति करने में परेशानी हुई.