कलस्टर की बजाय सीधे वज्रगृह भेजे गये बॉक्स(दो फोटो )
कलस्टर की बजाय सीधे वज्रगृह भेजे गये बॉक्स(दो फोटो ) 5जीडब्ल्यूपीएच26- चुनाव कर्मियों को वाहन के साथ बंधक बनाये हुए प्रत्याशी व उनके समर्थक 5जीडब्ल्यूपीएच27- लोगों को समझाते हुए एसडीपीओ प्रेमनाथ प्रतिनिधि, कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के उवि गरदाहा कलस्टर पर मात्र बूथ संख्या 134 का बैलेट बॉक्स आया. जबकि इस कलस्टर से संबंधित बूथ संख्या […]
कलस्टर की बजाय सीधे वज्रगृह भेजे गये बॉक्स(दो फोटो ) 5जीडब्ल्यूपीएच26- चुनाव कर्मियों को वाहन के साथ बंधक बनाये हुए प्रत्याशी व उनके समर्थक 5जीडब्ल्यूपीएच27- लोगों को समझाते हुए एसडीपीओ प्रेमनाथ प्रतिनिधि, कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के उवि गरदाहा कलस्टर पर मात्र बूथ संख्या 134 का बैलेट बॉक्स आया. जबकि इस कलस्टर से संबंधित बूथ संख्या 127, 132, 133, 136 व 137 के बक्से को सीधे गढ़वा वज्रगृह के लिए भेज दिया गया. इसकी खबर पंचायत में फैलते ही प्रत्याशियों में रोष उत्पन्न हो गया.सबसे पहले खुटहेरिया पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सनपतिया देवी ने बैलेट बॉक्स को कलस्टर के बजाय सीधे वज्रगृह में भेजने को एक प्रत्याशी विशेष के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों के साथ चुनावकर्मियों की गाड़ी के आगे पहुंचकर उसे रोक लिया. बाद में सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी हसन रजवार, वार्ड सदस्य प्रत्याशी मीना कुंवर, शारदा देवी आदि भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गये. उन्होंने प्रशासन पर मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी के पक्ष में काम करने का आरेाप लगाया. चुनावकर्मी की गाड़ी को प्रत्याशी समर्थकों द्वारा काफी देर तक बंधक बनाये जाने की सूचना पर गढ़वा एसडीपीओ प्रेमनाथ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रत्याशी व उनके समर्थकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन समर्थकों ने एसडीपीओ की एक न सुनी. इसके बाद इसकी सूचना गढ़वा पुलिस अधीक्षक को दी गयी. पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने मौके पर पहुंचने का आश्वासन दिया. समाचार भेजे जाने तक चुनाव कर्मियों को वाहन के साथ बंधक बने हुए थे. इस दौरान प्रत्याशियों व उसके समर्थक प्रशासन व अनिता देवी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.