ओके…योग प्रशक्षिण में भाग लिया

अोके…योग प्रशिक्षण में भाग लिया लातेहार. पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण में लातेहार जिला के 10 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए. यह जानकारी पतंजलि प्रचारक रणविजय शाहदेव ने दी. बताया कि प्रशिक्षण शिविर में योग गुरु स्वामी रामदेव ने योग का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:32 PM

अोके…योग प्रशिक्षण में भाग लिया लातेहार. पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण में लातेहार जिला के 10 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए. यह जानकारी पतंजलि प्रचारक रणविजय शाहदेव ने दी. बताया कि प्रशिक्षण शिविर में योग गुरु स्वामी रामदेव ने योग का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में चंदवा से विभा कुमारी, मानसी कुमारी, मानसी प्रिया, कुश प्रसाद व दीपक वैद्य तथा लातेहार प्रखंड से कृष्णा प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, वीरेंद्र कुमार व आशीष पांडेय ने भाग लिया. प्रशिक्षण में क्रिया योग, लय योग, हठ योग, मंत्र योग के अलावा आयुर्वेद, स्वदेशी, संस्कार व अध्यात्म की शिक्षा दी गयी. शाहदेव ने बताया कि नव प्रशिक्षित योग शिक्षक विभिन्न विद्यालयों में योग की तालिम देंगे व छात्रों को निरोग रहने का गुर बतायेंगे.

Next Article

Exit mobile version