674 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान
गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पिछले दो चरणों की तरह तीसरा चरण भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस चरण में अब तक के सर्वाधिक 73 प्रतिशत मतदान हुए हैं. तीसरे चरण में छह प्रखंडों के 674 मतदान केंद्रों में वोट डाले गये हैं. मझिआंव प्रखंड में 73 प्रतिशत, बरडीहा में 76 प्रतिशत, […]
गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पिछले दो चरणों की तरह तीसरा चरण भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस चरण में अब तक के सर्वाधिक 73 प्रतिशत मतदान हुए हैं. तीसरे चरण में छह प्रखंडों के 674 मतदान केंद्रों में वोट डाले गये हैं. मझिआंव प्रखंड में 73 प्रतिशत, बरडीहा में 76 प्रतिशत, कांडी में 70 प्रतिशत, डंडई में 72 प्रतिशत तथा विशुनपुरा व रमना में 74-74 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया और वे मतदान शुरू होने के पूर्व ही बूथों पर पहुंच गये थे. अन्य चरणों की अपेक्षा इस बार सुरक्षा व्यवस्था उतनी चुस्त-दुरुस्त नहीं थी. लेकिन कहीं से भी अशांति की सूचना नहीं है. इधर चुनाव को लेकर उपायुक्त ए मुत्थू कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने विभिन्न बूथों का अवलोकन किया.