..जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 से

..जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 से टूर्नामेंट में सीनियर व जूनियर ग्रुप की 16-16 टीमें भाग लेंगी6जीडब्ल्यूपीएच 12-बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारी गढ़वा. स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति की एक बैठक संरक्षक अलखनाथ पांडेय की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में 16वां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:03 PM

..जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 से टूर्नामेंट में सीनियर व जूनियर ग्रुप की 16-16 टीमें भाग लेंगी6जीडब्ल्यूपीएच 12-बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारी गढ़वा. स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति की एक बैठक संरक्षक अलखनाथ पांडेय की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में 16वां जिला अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की गयी. बैठक में प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बैठक में गत वर्ष के आयोजन की समीक्षा भी की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सीनियर एवं जूनियर वर्ग में अधिकतम 16-16 टीमें भाग लेंगी. साथ ही प्रवेश शुल्क 1500 रुपये से बढ़ा कर 2000 रुपये करने, गढ़वा शहर के बाहर की टीमों को सीनियर वर्ग में प्रवेश देने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली टीमों को आठ दिसंबर तक सूचना देने, प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले स्कूल 15 दिसंबर तक अपनी सहमति कमेटी को देंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 जनवरी को कराने का निर्णय लिया गया. टूर्नामेंट को भव्य आयोजन देने की भी तैयारी करने का निर्णय लिया गया. बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष मदन प्रसाद केसरी, सचिव आनंद सिन्हा, उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, धनंजय सिंह, संयुक्त सचिव कमलेश कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष प्रिंस सोनी, सह कोषाध्यक्ष प्रवेश रंजन, अशोक दुबे, अशोक विश्वकर्मा, मुजीबुद्दीन खां उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version